Posts

Showing posts from August, 2022
  यौन संचारित रोग (एसटीडी), या यौन संचारित संक्रमण (एसटीआई), ऐसा इंफेक्शन है जो यौन संपर्क के माध्यम से एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है. यह संक्रमण आमतौर पर वजाइनल, ओरल या एनल सेक्स के जरिए फैलता है. लेकिन कई बार यह संक्रमण सिर्फ यौन संपर्क से ही नहीं बल्कि और भी कई कारणों के चलते फैलता है, जैसे किसी रोगी का इंजेक्शन या शेविंग ब्लेड इस्तेमाल करना, खुले हुए घाव के कारण या संक्रमित व्यक्ति की चीजें इस्तेमाल करना. बता दें कि पुरुष और महिलाएं दोनों ही एसटीडी से संक्रमित हो सकते हैं. अगर कोई गर्भवती महिला एसटीडी से संक्रमित है तो यह संक्रमण उसके बच्चे में भी फैल सकता है. आज हम आपको पुरुषों में दिखने वाले एसटीडी के लक्षण, कारण और उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं. कितने टाइप का होता है एसटीडी? पुरुषों में होने वाले कॉमन एसटीडी में शामिल हैं- क्लैमाइडिया, गोनोरिया, ट्राइकोमोनिएसिस और जेनिटल हर्पीस. पुरुषों में पाए जाने वाले कुछ STD ऐसे हैं जिसके कोई लक्षण नजर नहीं आते. क्या हैं पुरुषों में एसटीडी के लक्षण - जननांग में खुजली और जलन का एहसास - जननांग से डिस्चार्ज - पेल्विस के आसपास द